नवरस-एनएन आरएसवी विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 29 नवंबर । मरुधर नगर स्थित एनआरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने शनिवार को धूमधाम से अपना वार्षिकोत्सव नवरस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद को बीएसएफ के डीआईजी श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने सुशोभित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पंकज शर्मा एडीएम सिटी, डॉ जी पी सिंह प्राचार्य राजकीय डूंगर महाविद्यालय, डॉ गौरव बिस्सा एसोसिएट प्रोफेसर मोटीवेटर तथा श्री पुनीत वार्ड पार्षद मरुधर नगर ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया तथा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम में अपने नाम नवरस के अनुरूप जीवन के नौ रसों का उल्लेख करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों मैं साउंड एंड लाइट के संयोजन मे मनमोहक एवं शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। प्री प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक के लगभग 700 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की छटा को निखारा। कार्यक्रम में अतिथियों एवं विद्यालय के सीईओ आदित्य स्वामी, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी श्री सुभाष स्वामी तथा ग्रुप के निदेशक पार्थ मिश्रा ने विद्यालय के मेधावी छात्रों, खेलों के क्षेत्र में विशेष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के चेक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डीआईजी बीएसएफ ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सराहा तथा विद्यालय के छात्रों छात्राओं द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की। आपके अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि विद्यार्थी यदि खेलों के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें अवश्य प्रोत्साहित करें उन्होंने अपना स्वयं का भी उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
एडीएम सिटी पंकज शर्मा ने भी कार्यक्रम के स्तर को असाधारण बताते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रयास की प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा विद्यालय की ओर से स्मृति के रूप में एक पौधा प्रदान कर एक नई परंपरा का प्रारंभ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा मधुर आवाज में ऋतु शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्री सुभाष स्वामी ने पधारे हुए अतिथियों तथा अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।