टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 7 दिसंबर । श्री डूंगरगढ़ में दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा अपने आराध्य देव गुरु दत्तात्रेय भगवान की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। भगवान दत्तात्रेय की जयंती के शुभ अवसर पर गुरु दत्तात्रेय जी की पूजा आराधना कर गायत्री यज्ञ का आयोजन रखा गया। जिसमें दशनाम गोस्वामी समाज के लोगों ने समाज , गांव व देश में सुख शांति अमन चैन होने की कामना की गई गायत्री यज्ञ में यजमान के रूप में दशनाम गोस्वामी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद गिरी गोस्वामी एवं मुखराम पुरी गोस्वामी ने जोड़ा सहित बैठकर आहुतियां दी गई ।
,दत्तात्रेय जयंती के शुभ अवसर पर समाज के गणमान्य लोग इकट्ठे हुए जिलाध्यक्ष श्री सोहन पुरी , गणेश गिरी जी ,भीखा पुरी जी बिंजा सर ,तोल गिरी , दान गिरी ,डूंगर गिरी , सत्यनारायण पुरी , धन गिरी ,शंकर गिरी ,, नानू गिरी हरि गिरि , किशोर गिरी गजानंद भारती , मूलचंद भारती , गंगाजल गिरि , प्रभु गिरी , नेमगिरि मास्टर हीर पुरी जेतासर , हनुमान गिरी जी, माल गिरी जी, राजू गिरी जी ,मनीष गिरी ,हनुमान गिरी, कुंदन गिरी ,शिवगिरी, भंवर गिरी, घनश्याम गिरी, राम गिरी, जितेंद्र गिरी ,भरत गिरी ,अमित गिरी ,किशन गिरी जी ,कालू भारती जी आदि गोस्वामी समाज के लोग इकट्ठे हुए एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद गिरि गुसाई ने संबोधित करते हुए कहा है की समाज को तरकी करने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है जिलाध्यक्ष श्री सोहनपुरी ने कहा समाज को नशे से दूर रहना चाहिए अपने गोस्वामी समाज की गरिमा बनाए रखनी चाहिए एवं आगामी दिनों में समाज का सम्मेलन कर जिला स्तर पर शिक्षित प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार देना चाहिए जो बच्चे नए नौकरी लगे हैं उन्हें भी पुरस्कार देना चाहिए एवं समाज के जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित करना चाहिए जिस पर इकट्ठे हुए समाज के सभी बंधु व प्रदेशाध्यक्ष विनोद गिरी ने सहमति जताते हुए जल्द ही आयोजन करने का निर्णय किया गया है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता भरत गिरी ने बताया कि भगवान दत्तात्रेय की कृपा हम सब पर बनी रहे।