बीकानेर, 16 नवंबर। बीकानेर की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा भार्गव को बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्याें के कारण मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ‘नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार’ प्रदान किया। भार्गव को यह पुरस्कार बाल दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप इक्यावन हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। भार्गव को व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र यादव एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल मौजूद रही।