टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 20 सितंबर । स्थानीय एन डी मॉडर्न स्कूल में चल रही जिला स्कूल सीनियर वर्ग शतरंज प्रतियोगिता अंडर 17 लड़को के वर्ग का उद्घाटन मोहरा चलकर उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने किया और सभी खिलाड़ियों को पूरी लगन तथा अनुशासन से खेलने की प्रेरणा देते हुए बताया की इस वर्ग में जिले की टीम पूरे राज्य में विजेता बनने की क्षमता रखती है।
साथ ही u 17,19 लड़कियो के और u 19 लड़को के वर्ग के मुकाबले आज पूरे हुए।इन तीनों वर्गो में प्रथम रहे पांच पांच खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रिया सांखला u 19 मे तथा सानिया जोशी u 17 लड़कियो में विजेता रही तो u 19 लड़को में कृष राजेश विजेता बने।आयोजन संचित संतोष व्यास डायरेक्टर एन डी मॉडर्न ,महेंद्र आचार्य,सुनील हर्ष तथा पूरा स्टाफ सभी व्यवस्था देख रहा हे। बी डी हर्ष और आनंद व्यास तथा भानू आचार्य निर्णायक की भूमिका में कार्य कर रहे हे सहायक के रूप में डॉक्टर कृष्णा आचार्य,मुकेश जैन,भवानी शंकर आचार्य की टीम कार्य कर रही हैं।