टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
नवगठित जिला मदरसा कमेटी के गठन में अत्ता हुसैन कादरी को संयोजक नियुक्त किया गया।
राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा बीकानेर शहर जिला मदरसा कमेटी का गठन किया गया जिसमें अत्ता हुसैन कादरी को बीकानेर शहर जिला संयोजक नियुक्त किया गया इस कमेटी में डॉक्टर जैनुल आबेदीन नूरुल हसन सलीम अली 07मोहम्मद हनीफ भाटी अमन अहमद अब्बासी इनायत अली कुरेशी और साहिल को सह संयोजक बनाया गया और 24 सदस्य बनाए गए। कमेटी गठन पर अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री सालेह मोहम्मद , राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष महबूब दीवान चौपदार , राजस्थान मदरसा बोर्ड के प्रदेश सदस्य हाजी सलीम सोढा , केंद्र सरकार पुरातत्त्व विभाग के पूर्व सदस्य साजिद सुलेमानी , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिया उर रहमान एवं कांग्रेस आला कमान का दिल की गहराइयों से पूरा मुस्लिम समाज शुक्रिया अदा करता है। राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा जिला मदरसा कमेटी का गठन करने पर राजस्थान सरकार द्वारा मदरसा की शिक्षा के क्षेत्र में जितनी भी योजनाएं हैं बीकानेर जिले के मदरसो के लिए उनका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा और सरकार अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रही है जो सराहनीय हैं।