टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 11 अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गई। संस्था के अध्यक्ष गोपाल गहलोत की अध्यक्षता में माणक गेस्ट हाउस में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधन में कहा मुझे विश्वास है राजस्थान में एक बार फिर 25 सीट आप जीतेंगे और हम भी उत्तरप्रदेश में 80 सीट जीत रहे है 4 जून को हम 400 पार करेंगे अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में कहा अभी बार अर्जुनराम मेघवाल को 5 लाख पार होंगे हर बूथ पर 370 वोट आपको हर बूथ पर बढ़ाने है आपने वोट कमल को दिया 370 को हटाया दूसरी बार अपने कमल का बटन दबाया तभी आज भव्य राम मंदिर बना है इस बार मोदी की आंधी नहीं सुनामी चल रही है 10 साल तो ट्रेलर था असली पिक्चर तो 4 जून को दिखाई जाएगी, भ्रष्टाचार करने वालो को बक्शा नही जाएगा, आजादी के बाद 50 साल में भारत विकसित हो जाना चाइए था पर इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार में डूबी थी। मेरा भारत वो भारत है । जिसके प्रधानमंत्री के पीछे जी 20 में पूरा देश चला है अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नही होते तो रूस और यूक्रेन युद्ध नही रुकता हमारे बच्चे भारत नही आते है।
विश्वास करो तुम मोदी पर ऐसा नेता हर युग में नही आता है। आपके लिए गर्व की बात है नारी वंदन अभिनंदन बील संसद में आपके सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने पेश किया।
इस अवसर पर बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में ज्योतिबा फुले और सावित्रीबा फुले का अहम रोल रहा है ज्योतिबा फुले ने सावित्रिबा फुले से कहा एक विधवा महिला का पति एक्सीडेंट में चला गया उसकी हम सेफ डिलेवरी करवाएंगे उन्होंने अपने घर में नर्सिंग होम खोला, जननी सुरक्षा योजना का कोई जनक है तो वो सावित्री बाई है। भीमराव अंबेडकर ने ज्योतिबा फुले को अपना गुरु बनाया महात्मा फुले को भारत रत्न मिले ये हमारा सब्जेक्ट है ये विषय समिति के पास पेंडिग है हम इसको पूरा करवाएंगे कांग्रेस समाज तोड़ती हैं और भाजपा समाज को जोड़ती है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार अविनाश गहलोत, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, पूर्व आईएएस ओपी सैनी, मुमताज अली भाटी, सत्यप्रकाश आचार्य, संरक्षक शशिकांत शर्मा, संयोजक बाबूलाल गहलोत, संत सरजुदास महाराज, डॉक्टर अंजुबाला ने भी संबोधित कर अपने विचार रखे। अध्यक्ष गोपाल गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री फुले को भारत रत्न देने की मांग रखी। आज के कार्यक्रम में चंपालाल गेदर, आरके सुथार, नारायण चोपड़ा, आनंद सिंह भाटी, श्यामसुंदर चौधरी, राजेंद्र पंवार, ओम रामावत, दिलीप गहलोत, पाबूदान सिंह राठौड़, दिलीप पूरी, कुलदीप यादव, मनोज विश्नोई, सुखराम दावा, राजाराम सीगड़, दिलीप चौधरी, मनीष सोनी, सोहन चांवरिया, नरेश नायक मोतीलाल हर्ष, जगन्नाथ योगी, देवेंद्र टाक, कमल गहलोत, ललित भान, पंकज गहलोत, सांगीलाल गहलोत, निर्मल गहलोत, हिमांशु टाक, नंदू गहलोत, इंद्रा व्यास, मुरली पंवार, मुकेश पंवार, चंद्रप्रकाश गहलोत, शिव गहलोत, प्रेम गहलोत, अजय सांखला, कुलदीप तंवर, कैलाश गहलोत, मुकेश आचार्य, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अशोक भाटी, मोहन सुराणा, उपासना जैन, प्रीति, चांडक, सुमन छाजेड़, राजश्री कछावा, नारायण चोपड़ा, हुकमाराम सोनी, किशन चौधरी, गोपाल अग्रवाल, भगवान कच्छवा के साथ उपस्थित रहे।