टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 08 मई । मास्टर मंगलचंद खरखोदिया मेमोरियल फाउंडेशन एंव मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के संयुक्त तत्वावधान में फुटबॉल समर कैम्प का आयोजन । मास्टर मंगलचंद खरखोदिया मेमोरियल फाउंडेशन कैलाश खरखोदिया ने बताया कि यह समर कैंप 15 दिनों तक स्थानीय पुष्करणा स्टेडिम में चलेगा जिसका समय सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक रहेगा। बच्ची क्लब समिति सचिव एवं जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष भरत पुरोहित ने बताया कि बच्ची क्लब फुटबॉल समिति पिछले 30 वर्षों से भी अधिक समय से, निरंतर रूप से इस फुटबॉल समर कैंप का आयोजन निशुल्क पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित करती आ रही है ।
पिछले कई वर्षों से मास्टर मंगलचंद खरखोदिया मेमोरियल फाउंडेशन अपनी सकारात्मक भागीदारी निभा रहा है और बच्चों को प्रोत्साहित कर रहा है । मंगल चंद खरखोदिया मेमोरेबल फाउंडेशन के मदनलाल खरखोदिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब बच्चों को सुबह दूध व चना देगी एवं फाइनल दिन सर्टिफिकेट, प्रोत्साहन स्वरूप प्राइज आदि देगी । जिला फुटबाल संघ उपाध्यक्ष रहमत अली ने बताया कि इस बार कैंप में गर्ल्स के भी कैंप लग रहे हैं यह एक अच्छी सोच है, रहमत अली ने बताया कि भरत पुरोहित एवं उनकी टीम द्वारा फुटबॉल को निरंतर आगे बढ़ाने एंव जीवित रखने के लिए एक अच्छा प्रयास है । मास्टर बच्ची क्लब समिति के सुनील बांठिया ने बताया कि प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं बुंदेला सिंह , महावीर शर्मा, त्रिभुवन ओझा, शिवकुमार शर्मा, देवेंद्र पुरोहित, विनोद जागा, आशीष किराडू, कमरुद्दीन आदि देंगे।
समिति के सरजूनारायण पुरोहित ने बताया कि कैम्प 20 मई से पुष्करणा स्टेडियम में सुबह 6 से 8 बजे तक रहेगा। एंव बच्चों को फर्स्ट एड की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे किसी प्रकार का कोई खतरा बच्चो पर न रहे।