टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 02 जून । पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की अनुशंसा पर बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर में पड़ रही भयंकर गर्मी से मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पीबीएम अस्पताल में पूर्व में 12 तथा आज 9 कूलर प्रदान किये गए हैं जिसका पत्र अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी को सौंपा । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस बार गर्मी ने इंसान, पशु पक्षी सबका हाल बेहाल कर रखा है और ऐसी तपती गर्मी में पीबीएम में भर्ती रोगियों को अगर गर्मी से निजात मिलती है तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है ।
विधायक जेठानंद के एक आग्रह पर बीकानेर जिला उद्योग संघ से जुड़े भामाशाहों ने आगे आकर इस पुनीत कार्य में सकारात्मक सहयोग किया जिसकी बदौलत पीबीएम में 21 कूलर भेंट किये गए और यह सेवा प्रकल्प भामाशाहों द्वारा कूलर उपलब्ध करवाए जाने पर जारी रहेगा । अधीक्षक डॉ पी के सैनी ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ सदैव नर सेवा नारायण सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभाता आया है और इसके अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया भामाशाह प्रेरक के रूप में बीकानेर के सतत विकास में प्रयासरत रहते हैं ।