टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
श्री करणी रॉयल कलेक्शन का हुआ शुभारम्भ
बीकानेर 13 अक्टूबर आज हमारे नवीन प्रतिष्ठान श्री करणी रॉयल कलेक्शन एवं मेहंदी आर्ट, मुक्ता प्रसाद नगर में शुभारम्भ बी आर जाखटिया, जे सी एम सदस्य, केंद्रीय व केंद्रीय उपक्रम कर्मचारी, यूनियन साइड ने फीता काट कर किया l
प्रतिष्ठान संचालक श्वेता जाखटिया ने बताया की हमारे प्रतिष्ठान पर नवीनतम वेरायटी, उच्च क्वालिटी के किफायती रेट पर राजपूती पौशाक, बरी -बैस, लंहगा,जोड़ -ओढ़ना, लहरिया, पौमचा,फेंसी साड़िया,कॉटन कोटा डोरिया साड़िया, लेडीज सलवार सूट, शार्ट कुर्ती , और रेडिमेंट गारमेंट लेडीज़ व बच्चो कपडे के उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर सम्मानित जवाना राम नायक, कृष्ण पेट्रोल पंप, डॉ के एस चन्द्राणी, रामेश्वर लाल लेखाला पूर्व सरपंच, शिव लाल तेजी,अजय ऐरण, पूर्व अधिशासी अभियंता PHED, बिज्जू पहलवान, नानू राम दुबगा , कालू भाई, शिव चंद दुबगा,जगेश्वर राम, jEn काजरी, ओम प्रकाश मेघवाल सहित गणमान्य भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे l