वार्षिक उत्सव में बच्चों का किया सम्मान

0
75

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 25 जनवरी । आज दिनांक 25 जनवरी को नैणों का बास (रिड‌मलसर पुरोरितान स्थित रा-प्रा.वि. में वार्षिकोत्सव, प्रतिभा सम्मान तथा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम सरपंच राम दयाल गोदारा ने की।

कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमे गायन, नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुत किए गए।

समारोह में पधारे ग्रामीण भामाशाहों द्वारा विद्यालय के विकास के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया तथा शाला परिवार द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन गुलनाज बानो ने किया। अन्त में शाला प्रधान निशाद बानो द्वारा सभी पधारे गए महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया।

शाला स्टाफ रतने लाल भद्रवाल एवं अर्चना पुरोहित पूर्ण सहयोग रहा।