बीकानेर दवा प्रतिनिधि संघठन ने महिला दिवस मनाया
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर दवा प्रतिनिधि संघठन ने महिला दिवस मनाया
बीकानेर, 08 मार्च। दवा प्रतिनिधि संघठन के बीकानेर जिला सचिव सवाई दान चारण ने बताया दुनिया के सभी देशों में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है एक तरफ यह मौजूदा सामाजिक आर्थिक संरचना में सामाजिक अन्याय और असमानता के खिलाफ आक्रोश का दिन है और दूसरी तरफ यह शासक वर्ग के सामने एक श्रमिक ओर किसान के रूप में महिला श्रमिकों के अधिकार की मांग करता है । दुनिया की महिला कामगारों ने खुद महिला दिवस का इतिहास बनाया मई दिवस की तरह ही , महिला दिवस की भी शरुआत मजदूर वर्ग के संघर्षों की यादगार के रूप में हुई है ।

महिला फील्डवर्कर्स की 12 सूत्री मांगों को दवा प्रतिनिधि संघठन (FMRAI) हमेशा उठाता आया है और आगे भी डिमांड जारी रहेगी ।
बीकानेर इकाई की महिला फील्डवर्कस को बीकानेर इकाई के साथी विशेष दर्जा देते है । महिला फील्डवर्कस के क़ानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए यूनियन कानूनी तथा सांगठनिक हस्तक्षेप करेगी । FMRAI के आह्वान पर आज बीकानेर इकाई में महिला दिवस पर महिला साथियों ने केक काट कर महिला दिवस मनाया आज के इस प्रोग्राम में कॉमरेड संजय माथुर राज्य उपाध्यक्ष , कॉम सवाई दान चारण राज्य व जिला सचिव , कॉम सुनील गहलोत राज्य कार्यकारिणी सदस्य व बीकानेर कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए । बीकानेर इकाई ने महिला दवा प्रतिनिधि फील्डवर्कस को 7 बजे के बाद के कार्य मे दूसरे साथियों से पहले कार्य सम्पन्न करने का दर्जा दिया हुआ है और बीकानेर इकाई सभी महिला दवा प्रतिनिधियों को सम्मान से नोकरी करने का विस्वास दिलाती है ।