स्कूल ने किया फरहान गौरी का सामान

0
31

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में फरहान हुसैन गौरी ने 98.6 अंक प्राप्त किए वरिष्ठ आरएएस अधिकारी अजीजुल हसन के पुत्र है फरहान
बीकानेर,17 मई। जिला मुख्यालय पर शिक्षाविद हाजी नियाजुल हक गौरी / बानु बेगम के पोत्र फरहान हुसैन गौरी ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व परिवार समाज का नाम रोशन किया, आपकी शिक्षा वर्तमान में प्रतिष्ठत बाफना एकेडमी बीकानेर से है आपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आपके स्कूल के सीईओ परविंदर सिंह बोहरा ने 5100/-रूपए का चेक व स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।

आपके पिता अजीजुल हसन गौरी वरिष्ठ आर ए एस अधिकारी हैं। और एडिशनल डायरेक्टर ओ टी एस जोधपुर पोस्टिंग है। इससे पहले आप ए डी एम व एडिशनल कमिश्नर बीकानेर रह चुके हैं। और माताजी रुखसाना गौरी विधि में पि एच डी हैं। और आपके बड़े भाई इरफान हुसैन डॉक्टर हैं। चूरू में आपके परिवार में डॉक्टर , एडवोकेट, और शिक्षक है। आपके ताऊजी डॉ एफ एच गोरी चूरू के नामी चिकित्सक हैं और ताई भी डॉक्टर हैं।