बीकानेर , 09 जनवरी। आज रविवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर के जिला सचिव फिरोज भाटी द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एंव शिक्षा मंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला को पत्र भेजकर शिक्षक भर्ती (रीट) में उर्दू के पद बढ़ाने की माँग की है।
युवा कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी ने पत्र द्वारा बताया कि लम्बे समय से उठ रही मांग को देखते हुवे गहलोत सरकार द्वारा बजट सत्र में 1000 पदों पर उर्दू शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की गई थी, हाल में ही शिक्षा विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में रीट के माध्यम से उर्दू शिक्षक के लगभग 300 पदों पर ही भर्ती निकाली गई है। जबकि बजट के अनुसार राजकीय विधालय में 10 बच्चों द्वारा तृतीय भाषा के रूप में उर्दू का चयन करने पर उस विधालय में उर्दू का पद स्वीकृत किया जाएगा। सिर्फ 300 पदों पर ही भर्ती निकलना उर्दू शिक्षकों एंव उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए न्याय संगत नही है। हम आपसे 300 की जगह 1000 पदों पर उर्दू शिक्षकों की भर्ती निकालने की मांग करते है।