बीकानेर, 12 जनवरी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोलायत में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ रजनी रमण झा, सह आचार्य, संस्कृत ,महारानी सुदर्शन महाविद्यालय ,बीकानेर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के अनेक अन छुए पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। डॉक्टर झा ने बहुत रोचक तरीके से विवेकानंद के जीवन के विविध प्रसंगों को प्रस्तुत किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आप में विशिष्ट है हमें अपनी विशिष्टता को पहचानना है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ शालिनी मूलचंदानी ने कहा कि विवेकानंद युवाओं के लिए आदर्श हैं। उनकी शिक्षाएं और चिंतन हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं। हम अपने आत्मबल और आत्म चेतना के विकास से समग्र चेतना को प्रभावित कर सकते हैं। कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन डॉक्टर राजपाल सिंह ने किया और NSS प्रभारी डॉ अर्चना ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉक्टर दीपेंद्र सोलंकी, श्री सूरज प्रकाश श्रीमती बिंदु चंद्रानी श्रीमती नारायणी डॉ सुरेंद्र कुमार शर्मा ,डॉ वीरेंद्र यादव , डॉ मुरलीधर पंचारिया, श्री गणेश प्रसाद ,श्री हंसराज देवड़ा, श्री गणेश छंगाणी संकाय सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की एवं विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।