बीकानेर, 18 जनवरी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य सरकार की गाइडलाइन और बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए एक आदेश जारी करते हुए शिविरा पत्रिका में उल्लेखित राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन जो 21 और 22 जनवरी को होने वाले थे जिसे वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।
आदेश निम्नानुसार है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह (ग्रुप-7) विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेश कमांक : प.
7(1)गृह-7/2021 जयपुर, दिनांक : 09 जनवरी, 2022 की पालना में इस कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी
शिविरा पत्रिका सत्र : 2021-22 में उल्लेखितानुसार दिनांक : 21 व 22 जनवरी, 2022 को आयोज्य राज्य
स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को वर्तमान परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।
समस्त सम्बन्धितों द्वारा उक्तानुसार पालना सुनिश्चित की जावें ।
(काना राम)
आइ.ए.एस.
निदेशक,माध्यमिक शिक्षा
राजस्थान, बीकानेर