बीकानेर, 01 फरवरी। मंगलवार को डार समाज विकास संस्था के तत्वाधान में समाज के 8 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ का निकाह मोहल्ला डारानमें बीकानेर के मोजीज लोगों के उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर बीकानेर जयपुर श्रीगंगानगर जौधपुरसुजानगढ़ सीकर जैसलमेर देशनोक ब्यावर सहित राजस्थान के 12 जिलों के लोग इस विवाह में शामिल हुए निकाह जनाब मौलाना मो युद्दीन साहब ने पढ़ाया इस अवसर पर गणमान्य लोगों में कन्हैया लाल कल्ला पूर्व महापौर मकसूद अहमद भाजपा के मुमताज भाटी अब्दुल मजीद खोखर इकबाल समेजा उमरदराज खान रमजान मुगल मौलाना नौशाद अहमद कादरीपार्षद हसन टॉक मौला बवश जी हाफीज फरमान अली सलीम कुरैशी रमजान कच्छावा पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी अमजद अब्बासी महबूब रंगरेज अब्दुल वाहिद यकीनुदीन अभिषेक डेनवाल खलील अहमदआरीफ नागोरा अलीमुद्दीन जामी डारसमाज युवा कमेटी द्वारा आयोजित इस तीसरे इज्जिमाई जश्ने शादी प्रोग्राम में कमेटी द्वारा बढ़-चढ़कर कार्य संपन्न करवाया।अमजद थानाणी अब्बास जरअजरुदीन जमील सुल्तानी अयुब सुल्तानी अल्ताफ थानाणी अल्फाज जारीया अख्तर मोकानी मोसीम थानाणी अमीर खान सुल्तानी असलम जारीया अकरम थानाणी शाहरूख खान सौहेल खान .साबीर सुलतानी इकबाल मोकानी फ़िरोज मक्का दानीश टोडा नी जावेद अजमेरी सल्ली सुल्तानी नासीर थानाणी असलम अजमेरी बाबु लाल रीणी सहीत पुरे समाज के युवा टीम ने विवाह समारोह मै योगदान दिया।
दुल्ला दुल्हन- 01फिरोज खान _ शाइन बानो, 02 इमरान रवान – सीतारा बानो, 03 फिरोज खान निशा बानो, 04 अफरिदी खानं रेशमा बानो, 05 आसिफ खान अनिशा बानो, 06 जहीर खान ममता बानो, 07,रिहान रवान फिरदोस बानो, 08 अरबाज खांन अकसाना बानो,