बीकानेर,11 फ़रवरी। अमन कला केंद्र द्वारा शुक्रवार को टाउन हॉल में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम गीतों भरी शाम का कार्यक्रम स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित कर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में लता मंगेशकर मोहम्मद रफी मुकेश किशोर कुमार मोहम्मद अजीज शब्बीर कुमार अनवर हुसैन नितिन मुकेश कुमार सानू उदित नारायण पर केंद्रित संस्था के अध्यक्ष एम रफ़ीक क़ादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रुप से डॉ प्रवीण चतुर्वेदी व एम आर मुगल ने की विशिष्ट अतिथि रोशन अली बागवान डॉ पीके सरीन डॉ श्याम अग्रवाल समुद्र सिंह राठौड़ मो सदीक चौहान अरुण पांडे डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा डॉ सुधीर शर्मा डॉ योगेश साथ डॉ पुनीत खत्री रामदेव अग्रवाल अविनाश भार्गव अशोक सोनी जसमतिया यश बंशी माथुर होंगे संस्था के अनवर अजमेरी एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी ख़्वाजा हसन कादरी सिराजुद्दीन खोखर एम रफ़ीक कादरी ललित शर्मा मेघराज नागल डॉ तपस्या चतुर्वेदी सुमन पंवार गोपा मण्डल दीपिका प्रजापत डॉ पी के सरीन डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधिच अरुण पांडे मधु पांडे नरेंद्र खत्री डॉ योगेश साध डॉ सुधीर शर्मा डॉ पुनीत खत्री समुद्र सिंह राठौड़ यश बंशी माथुर अशोक सोनी शमिन्द्र सक्सेना नदीम हुसैन सहित अन्य गायक कलाकार गीत पेश किए संचालन एम रफ़ीक क़ादरी ने किया।