अज़ीज़ भुट्टा
बीकानेर , 9 अक्टूबर ।
कोरोना के कारण लंबे समय तक किसी भी समारोह का नहीं होना बड़ा ही दुखदाई समय निकलने के बाद और कॉलेजों के खुलने के बाद छात्र-छात्राओं में एक नया जोश आया है और कॉलेजों में ही डांडिया नृत्य जैसे आयोजन होने से छात्राओं में और भी ज्यादा खुशी होती है । इस समय चल रहे नवरात्रा की धूम हर जगह देखने को मिल रही है। शनिवार को श्री जैन कन्या पी.जी.कॉलेज में नवरात्रा के उपलक्ष में “डांडिया/गरबा” उत्सव का कार्यक्रम हुआ गरबा और डांडिया के दौरान छात्राओं ने परंपरागत वेशभूषा पहनकर गीत के साथ कभी घूमर तो कभी डांडिया नृत्य करके प्रस्तुति दी। इस दौरान छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई , जिसके अंतर्गत श्रेष्ठ वेशभूषा का पुरस्कार यश्वी सोनी ,एकल नृत्य में नंदिता जोशी और युगल नृत्य में ऋषिता सोनी और जाग्रति सोनी ने प्राप्त किया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ शक्ति स्वरूप माँ दुर्गा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया गया ।प्राचार्य डॉ.संध्या सक्सेना ने छात्राओं को उत्सव और संस्कृति के साथ परम्पराओं के निर्वहन का सन्देश दिया , साथ ही अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ व्याख्याता डॉ राजेन्द्र जोशी ने निभाई ।