बीकानेर, 20 फ़रवरी। बीकानेर कुरेशी हिरणबाज समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ।
किक्रेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान मुक्ता प्रसाद शिवजी मंदिर के पास रेलवे वर्कशॉप ग्राउंड में फाईनल मुकाबला खेला गया।
फाईनल मैच में केजीएन क्लब ओर रज्जा क्लब के बीच मे हुआ ।
जिसमें रज्जा क्लब ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 123 रनों के स्कोर खड़ा किया जवाब मे केजीएन क्लब ने 12 ओवर में ये जीत का स्कोर हासिल कर जीत दर्ज की।
विजेता टीम को टॉफी ओर 11000 रुपये देकर नवाजा गया ।
वही उप विजेता टीम को ट्रॉफी ओर 7100 रुपये का उपहार दिया गया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ दा मैच असलम भाई मैन ऑफ दा सीरीज शोहेल कुरेशी को दिया गया। ओर टूनामेंट का बेस्ट गेंदबाज मुनीर कुरेशी रहे । फाईनल समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी ठाकुर दिनेश भदौरिया,विशिष्ट समाज सेवी मनोज कुमार मोदी , भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष फारूख पठान, पार्षद प्रतिनिधि फारूख चौहान, निर्दलीय पार्षद मुजाहिद हुसैन , युवा पत्रकार मोहम्मद जब्बार , मुनीम कुरैशी थे। इस अवसर पर समाज के बुजुगों का ओर आये हुई सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
यह टूनामेंट कुरेशी हिरणबाज समाज बीकानेर के बैनर तले आयोजित किया गया। आयोजनकर्ता वार्ड 18 के पाषर्द मुजाहिद हुसेन, आरिफ कुरेशी, मोइनुद्दीन, नईम कुरेशी, अकरम कुरेशी द्वारा किया गया था।