श्री डूंगरगढ़ , 21 फ़रवरी। श्री डूंगरगढ़ में आज बाद दोपहर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गोविंदसिंह डोटासरा का शानदार स्वागत किया गया। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव,श्री डूंगरगढ़ के निवर्तमान विधायक श्री मंगलाराम गोदारा ने साफा,शाल,माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में देहात कांग्रेस के विजयराज सेवग,पार्षद हीरालाल जाट,दाऊद काजी,प्रह्लाद सुनार,रमेश बासनीवाल,युसूफ चूनगर श्यामसुंदर दर्ज़ी, सत्यनारायण जाट,शिवप्रसाद नाई, प्रकाश दुशाद, प्रदीप पुरोहित,सरपंच गौरधन खिलेरी,सरजीत जाखड़,बीरबल गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नोरंग चाहर,सीताराम बाना,,देवीलाल बाना,अयूब खान दमामी, कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ के सयोंजक राजेश मंडा, सुरेंद्र नाई, जमनादास स्वामी, सीताराम गोदारा,दिनेश जाखड़,अजीज सब्जीफरोस,मुन्ना कूंजड़ा, भंवरलाल सारण,भगवानाराम गोदारा,गजेंद्र गोदारा,भूराराम प्रजापत,इत्यादि सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अशोक गहलोत की जनकल्याण की सभी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए सघन प्रयास करने को कहा। कांग्रेस की रीति नीति का व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सभी कार्यकर्ताओं को तहे दिल से सार्थक प्रयास करने को कहा।इस अवसर पर श्री मंगलाराम गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान का आग्रह किया।जिस पर डोटासरा ने संबंधित विभागों के मुखियाओं से मिलकर शीघ्र समाधान का कहा।