बीकानेर, 21 फ़रवरी। बीकानेर जिला उद्योग संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट अजय पुरोहित ने बीकानेर जिला उद्योग संघ के चुनावों की जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी 2022 को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु 3 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है | साथ ही उपाध्यक्ष पद हेतु 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं वहीं कार्यकारिणी सदस्य हेतु 20 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये हैं | चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने हेतु एम.एम. मूंधड़ा, विनोद जोशी व मनीष नाहटा को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है | नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 22 फरवरी रखी गई है | इसमें एक अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष एवं 14 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होगा ।