बीकानेर 24 फरवरी । हेमन्त किराड़ू के नेतृत्व इंटक का आरटीओ के खिलाफ प्रर्दशन।
राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिख बजट में गरीबो को सौगात दी है लेकिन ट्रासपोर्ट विभाग श्रमिको की रोजी रोटी छीन रही है
बीकानेर आरटीओ कोरोना काल के बाद ट्रासपोर्ट वर्कर्स पर ऑनलाईन चालान के खिलाफ भारतीय राषटीय ट्रासपोर्ट ऑटो यूनियन इंटक ने प्रर्दशन कर राज्य के मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेज कर तुरन्त आरटीओ की हथघार्मिता को बंद कराने की मांग की 2 बर्षो से बेरोजगार वाहन चालक पर ऑनलाइन चालान 10 हजार₹ 5 हजार ₹ की आर्थिक मार बर्दाश्त नही की जाएगी इंटक शिघ्र रास्ता रोको आंदोलन करेगी।