रेलवे ग्राउंड बीकानेर में के 3 Querter Final मैच खेले गए।बीकानेर,28 फ़रवरी। आज के मैच के मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी नरेश चुग,अरविंद मिड्डा और दीपक अरोड़ा ने बताया कि समाज कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कैबिनेट मंत्री एवं खाजूवाला विधायक गोविंदराम जी मेघवाल, शिक्षा मंत्री और बीकानेर पश्चिम विधायक बी डी कल्ला जी, पूर्व UIT Chairman मकसूद अहमद जी, DVPS अमरजीत जी चावला मुख्य अतिथि रहेंगे ।आज के तीनो Quarter Final मैच में Lotas Dairy के प्रमुख – अशोक जी मोदीयुथ आइकॉन – सोनू चड्डायुथ आइकॉन – अमरजीत शर्मापूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता – दीपक अरोड़ायुवा समाजसेवी नरेश खत्री (छाबड़ा) मां सती एसोसिएट के प्रमुख – गिरिराज खत्री Madan Metal के Owner – जितेंद्र खत्री युवा समाजसेवी – जितेंद्र गेरायुवा समाजसेवी – नीरज सचदेवाभाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष (होटल राम जी) – गिरिराज खत्री (मखेचा)समाजसेवी – राजकुमार भाटियासफल व्यवसायी – सतपाल अरोड़ाशिव प्लास्टिक के प्रमुख – गौरीशंकर भूतड़ावल्लभ गार्डन स्थित ड्रीमलैंड के गजेंद्र पाहुजायुवा समाजसेवी – हेमंत खत्रीआदि गणमान्य लोग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे! आयोजन कमेटी के मोहित अरोड़ा और गौरव खत्री ने बताया कि आज पहला मैच गबरू 11 और जय महाकाल 11 का हुआ जिसमें जय महाकाल 11 टीम विजय हुई ! और दूसरा मैच SDGH Champions और जस्सूसर 11 के बीच हुआ जिसमें जस्सूसर 11 टीम विजय हुई । और तीसरा मैच श्री गुरुनानक 11 और Warriors 11 के बीच हुआ । जिसमें Warriors 11 टीम विजय हुई । अश्विनी नैय्यर एवं किशोर खुबलानी ने बताया कि समाज सेवा में उच्च कार्य करने हेतु राम जी अरोड़ा, शांतिलाल जी मोदी, मुरली जी चुघ (अमरपुरा सरपंच), डॉ शिव अरोड़ा को सम्मानित किया जाएगा ।