बीकानेर, 11 फ़रवरी। मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में पोकरमल राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार अर्पण कार्यक्रम रविवार को होगा । मुक्ति संस्था के सचिव कवि – कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि पहला पोकरमल राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार रविवार, 13 फरवरी को दोपहर 12:15 बजे रेलवे स्टेशन के सामने होटल राजमहल में आयोजित होगा ।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ नरेश गोयल ने बताया कि वर्ष-2022 का पहला पुरस्कार उदयपुर निवासी राजस्थानी साहित्यकार रीना मेनारिया को ग्यारह हजार रुपये का नगद , अभिनंदन पत्र, स्मृति चिह्न, शाल एवं श्री फल भेंट कर पोकरमल राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह में अर्पित किया जाएगा।