भीषण गर्मी में युवाओं और बच्चो में रोजा का रखने को लेकर भारी उत्साह

0
1105


अशफ़ाक़ क़ादरी व अज़ीज़ भुट्टा की रिपोर्ट

रमजानुल मुबारक – भीषण गर्मी में युवाओं और बच्चो में  रोजा का रखने का भारी उत्साह


बीकानेर, 09 अप्रेल ।  रहमतों और बरकतो से ओत प्रोत माहे रमजान में भीषण गर्मी में भी युवाओं, बच्चो सहित सभी आयु के रोजेदारों में रोजा रखने का विशेष उत्साह नजर आ रहा है । शहर में रात 3 बजे से पहले ही सेहरी के लिए रोजेदार जाग जाते है । परिवार में बच्चे भी जाग जाते है जो रोजा रखने का संकल्प जताते है । बड़ो के साथ बच्चे भी सेहरी करके पूरे दिन रोजे की हालत में अपना नियमित काम करते है और शाम को इफ्तार में खजूर और फलों से रोजा खोलते है । उनके चेहरे पर रोजे की रौनक और सुकून दिखाई देता है  । कल छठवें रोजे पर दोपहर जुमा की विशेष नमाज अदा की गई । नमाजियो की भारी संख्या के मद्दे नजर मस्जिदों में व्यापक इंतजाम किए गए । सामूहिक नमाज के लिए अतिरिक्त जाजमो और वजू के लिए अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की गई। जुमा के दिन अजान से पहले ही नमाजी मस्जिदों में पहुंचने शुरू हो गए जिन्होंने कुरान का पाठ किया। नमाज से पहले खुतबा हुआ और नमाज के बाद मुसाफा लिया।

कुचिलपुरा इलाके के मोहम्मद हुसैन सर्वा की पुत्रीयां 9 साल की तनीषा सर्वा व 6 साल की निदा सर्वा ने भी रोजे रखे


मस्जिदो में नमाजियों की संख्या बढ़ी
पूरे साल में माहे रमजान एक ऐसा महीना है जो सबसे बेहतर होता है और हर इंसान इस महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करना चाहता है ताकि उनसे अल्लाह खुश हो सके। और इस महीने में हर कोई इंसान नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद की ओर आता है और पांचों वक्त की नमाज के साथ-साथ रात को तरावीह ओर कुरान की तिलावत पढ़ने में लगे रहते हैं इस कारण से हर मस्जिदों में नमाजियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था ही गई है।

खजूर और शरबत की मांग बढ़ी
माहे रमजान में रोजा इफ्तार खजूर से होता है । दिन भर भूख प्यास के बाद इफ्तार में खजूर सेवन से विभिन्न प्रकार के विटामिंस मिलते है । इन दिनों बाजार में विभिन्न प्रकार की खजूर की मांग बढ़ी है । गर्मी के मौसम में एक खास प्रकार के गुलाब की शरबत की मांग बढ़ी है ।

    9 वर्षीय बालक अली अकबर ने रोजा रखा 

भीषण गर्मी में भी बच्चो में माहे रमजान में रोजा रखने के प्रति जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है । शनिवार को तेलीवाड़ा रोड मोहल्ला चुनगरान के 9 वर्षीय अली अकबर ने रोजा रखा  । अली के पिता नजमुद्दीन ने बताया कि अली अकबर कई दिनों से रोजा रखने की इच्छा  व्यक्त कर रहा था । शनिवार को सेहरी के समय अली जाग गया । अली ने सेहरी में थोड़ा खाना खाकर रोजे की नियत की  । अली पूरे दिन इबादत में मशगूल रहा । शाम को रोजा इफ्तार के समय परिवार जनों ने अली का फूल मालाओं से अभिनंदन किया और तोहफे दिए । अली अकबर केंद्रीय विद्यालय न. 2 में क्लास 5 का छात्र है।


नींबू के भाव आसमान पर
तेज गर्मी को देखते हुए नींबू के भाव भी तेज हो गए मगर गर्मी से बचने के लिए नींबू की जरूरत ज्यादा होती है, इसलिए महंगे होते हुए भी लोगों ने नींबू की जमकर खरीदारी की। मगर अचानक इस तरह ₹300 तक महंगे होने से लोगों में नाराजगी भी दिखाई दी। शुक्रवार को सब्जी मंडी में नींबू ₹200 थोड़े सस्ते हुए जिस से थोड़ी सी राहत मिली। इन दिनों सभी मुस्लिम महिलाओं के आसपास फल फ्रूट व रोजा में जरूरत के सामान की अस्थाई दुकानें भी लगी हुई है।

कुचिलपुरा इलाके के मोहम्मद हुसैन सर्वा की पुत्रीयां 9 साल की तनीषा सर्वा व 6 साल की निदा सर्वा ने भी रोजे रखे।

शीतला गेट के अंदर रहने वाली 5 वर्षिय बालिका सन्ना जामी ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा है और अपने रब को राज़ी करने की कोशिश की है। सन्ना स्व हाफिज गुलाम रसूल शाद जामी साहब की पड़पुत्री है इस ने अल्लहा ताला से दुआ की है के मेरे मुल्क को अम्न का गहवारा बनादे ओर मुल्क के हर इंसान के लिए दुआ की ओर अपने शहर बीकानेर में लिए दुआ की।

मेहविश फातिमा (किट्टू)
आयु -> 5 साल
मां -> खालिदा बानो
पिताजी -> इम्तियाज़ अहमद
मोहम्मद हुसैन ( भानिया जी ) मंजिल
मोहल्ला चुनगरान बीकानेर