मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को आएंगे बीकानेर

0
146

बीकानेर, 08 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार (9 अप्रैल) अपराह्न 3 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सायं 4.15 बजे बीकानेर पहुचेंगे। सायं 4.30 बजे रविन्द्र रंगमंच में आयोजित एनएसयूआई स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री श्री गहलोत 10 अप्रैल को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा प्रातः 11.15 बजे श्रीबालाजी सेवा धाम, नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शनिवार को आएंगे शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला

बीकानेर, 8 अप्रैल। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला 9 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे माननीय मुख्यमंत्री के साथ राजकीय विमान से प्रस्थान कर बीकानेर पहुचेंगे।

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला 10 अप्रैल को श्री बालाजी, नागौर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के साथ शिरकत करेंगे तथा इसी दिन बीकानेर में शाम 6 बजे माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे तथा 11 अप्रैल को बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रमों में भागीदारी निभाएंगे। डॉ. कल्ला 11 अप्रैल को रात्रि 10.30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।