मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा के बीकानेर प्रवास के दूसरे दिन भी स्वागत का सिलसिला जारी रहा।
बीकानेर 14 जुलाई। सर्किट हाउस में दलित-अल्पसंख्यक वर्ग, सर्वधर्म एकता मंच के बैनर तले पार्षद नंदलाल जावा एंव मंच संयोजक फ़िरोज भाटी ने सूत की माला, सांफ़ा पहनाकर अभिनंदन किया साथ ही वाल्मीकि समाज द्वारा ओम प्रकाश लोहिया, रॉकी पड़िहार, कामराज गोयल एंव भरत चांगरा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो भेंट की।
लोकेश शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुवे कहा कि हम सबको मिलकर आज से ही सोशस मीडिया के प्लेटफॉर्म के मार्फ़त जुड़ कर 2023 में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार इस प्रदेश में बनानी है, कांग्रेस ने सदैव 36 कोम को साथ लेकर चलने पर कार्य किया वही भाजपा ने सदैव धर्म एंव जाति को मुद्दा बनाकर युवाओं को बरगलाया है।
स्वागत करने वालों में इनके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष मगन महाराज, पार्षद प्रतिनिधि अकबर अली खादी, एड. जीतू सेवग, मैक्स नायक, आशा स्वामी, अमन पारीक, नूतन जोशी, एड. जितेंद्र नायक, हंसराज बिश्नोई, पवन तंवर, एजाज पठान, पार्षद अब्दुल वाहिद, सुनील गेदर, नियामत अली, टीम गोपाल गहलोत के नारायण भाटी, दिनेश गहलोत, सैय्यद रईस अली, राकेश सिंगारिया, हसन गौरी, विक्रम सांखला, हाजिर खान, योगेश गहलोत, लालचंद गहलोत, जयदीप सिंह जावा, पार्षद मनोज नायक, कुलदीप तंवर, हुसैन खिलजी, राजू नायक, अजय सरवटे सहित कई युवा कांग्रेस जन शामिल रहे।