बीकानेर 19 मई । अमन कला केंद्र द्वारा महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम बीकानेर के जाने माने प्रेस फोटोग्राफर एम शाकिर की बरसी व गीतकार व शायर साहिर लुधियानवी की स्मृति में फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम जाने चले जाते हैं कहाँ कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम थे अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय व एम आर मुगल ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ श्याम अग्रवाल डॉ पी के सरीन विपिन जैन नेमचंद गहलोत अब्दुल वाहिद डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधिच डॉ सुधीर शर्मा समुद्र सिंह राठौड़ अशोक सोनी जसमतिया थे संस्था के अनवर अजमेरी व एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी सिराजुद्दीन खोखर इकरामुद्दीन कोहरी नदीम हुसैन मान्या सारस्वत डॉ सुधीर शर्मा डॉ पी के सरीन डॉ प्रवीण चतुर्वेदी दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधिच समुंद्र सिंह राठौड़ अशोक सोनी जसमतिया व बीकानेर के अन्य गायक कलाकारों ने गीत पेश कर श्रद्धांजलि अर्पित की संचालन एम रफ़ीक कादरी ने किया।