हाजी मकसूद अहमद पूर्व महापौर के जन्मदिन के अवसर पर आज दिनांक 1 अप्रैल 2022 को कई प्रोग्राम आयोजित किए गए पब्लिक पार्क में उनके मित्र मंडली द्वारा पौधारोपण का कार्य व पक्षियों के लिए पालसिया वह गायों को गुड़ चारा इस अवसर पर राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत वह कांग्रेस पार्टी द्वारा आमजन को निशुल्क दवाइयों के साथ जांचें फ्री ऑपरेशन फ्री डायलिसिस वह कैंसर से ग्रसित मरीजों को मुफ्त इलाज की घोषणा के पोस्टर का विमोचन भी किया गया इस अवसर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद सलीम इमरान इमरान लोधी डॉ मिर्जा हेदय बेग जितेंद्र सिंह रायसर महेंद्र आचार्य मांगीलाल अनवर अजमेरी इरफान कलर इस्माइल खिलजी जफर खान अब्दुल वाहिद राजा खान अमजद अब्बासी मूसा खान सदीक खान रियाज खान अब्दुल कादिर साजिद खान अरमान खान मोहम्मद शोएब शमसुद्दीन सुलेमानी बाबू रंगरेज महबूब रंगरेज ठीक है शकील अहमद रियाज कुरेशी साजिद फोटोग्राफर यासीन अली परिहार फिरोज भाटी अकबर जोया एडवोकेट अशरफ उस्ता वह सैकड़ों की तादाद में शामिल हुए इस अवसर पर हाजी मकसूद अहमद ने कहा पशु पक्षी इस महा गर्मी में आसमान में उड़ते हैं उस लिए मेरे मित्र मंडली ने पालसिया लगाने का जो निर्णय लिया वह स्वागत योग्य है वह प्रदूषण को बचाने के लिए पेड़ लगाने का निर्णय गायों को गुड वे चारा खिलाने का निर्णय इसके अलावा राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निशुल्क बीमारों के लिए योजनाओं को लागू करना अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है इस अवसर पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और
मित्र मंडली द्वारा किए गए कार्य की सराहना करता हूं उम्मीद करता हूं कि हर एक व्यक्ति अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ लगाएगा और पशु पक्षियों के लिए पालसिया लगाएंगे व आज कई जगह जन्मदिन के अवसर पर केक कटवा कर शुभकामनाएं पेश की गई